इस थानें के डिजिटल मालखाने में बारकोड से चुटकियों में मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी

Hapur News : इस थानें के डिजिटल मालखाने में बारकोड से चुटकियों में मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी

इस थानें के डिजिटल मालखाने में बारकोड से चुटकियों में मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी

Google Image | एसपी अभिषेक वर्मा

Hapur : जनपद हापुड़ में थाना देहात में मेरठ जोन का पहला डिजिटल मालखाना बनाया जा रहा है। मालखानों में बेतरतीब ढंग से दस्तावेजों और माल के रखरखाव का झंझट खत्म हो जायेगा। इसके लिए मालखाने को डिजिटल रूप दिया गया है। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी मालखानों को डिजिटल किया जायेगा ।

कैसे बना डिजिटल मालखाना
डिजिटल मालखाना बनने में कार्य प्रगति पर है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । इस मालखाने में रखे 1995 से लेकर अब तक के माल को बार कोड देने का काम किया गया है। इसके बाद सभी बारकोड को कंप्यूटर में दर्ज किया गया है।

एक ही क्लिक पर मिल सके का माल खाने का बायोडाटा
कंप्यूटर में प्रत्येक सामान, वाहन, आरोपियों से बरामद माल का विवरण दर्ज किया जाएगा ,अगर कोई माल जांच या अन्य स्थिति में बहार भेजा जायेगा तो इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। डाटा को कई जगह सेव किया जाएगा ताकि तकनीकी खराबी होने पर दूसरी जगह से डाटा को उपलोड किया जा सके, बार कोड की मदद से पूरा माल विवरण कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज होगा। बार कोड की मदद से मुकदमों से संबंधित मामले से जुड़े माल को कुछ ही समय में निकाला जा सकेगा। मालखाने की सुरक्षा के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाया जाएगा ।जो केवल उनके फिंगर प्रिंट से ही खुलेगा ।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.