Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थाना चौपला फ्लाईओवर के नीचे बनी पुलिस चौकी का एसपी ने शुभारंभ कर दिया है। वहीं, एसपी ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
जनता ने बढ़ाया मदद का हाथ
दरअसल, एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे-9 पर फ्लाइओवर के नीचे बनाई गई पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया। एसपी ने बताया कि क्षेत्र के समाज सेवी द्वारा चौकी के निर्माण में सहयोग किया गया। जिसके बाद चौकी का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि हाईवे की सुरक्षा चाक चौबंद होगी, सभी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
ठहराव के लिए बैरक तैयार
एसपी ने कहा कि इस स्थान पर चौकी बनने से लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वहीं, चौकी में पुलिस के ठहराव के लिए बैरक और कार्यालय बनाया गया है। इस दौरान मौके पर डीएसपी गढ़ आशुतोष शिवम, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय, अरविंद चौधरी, नरेश धीमान और इंद्रकांत यादव आदि मौजूद रहे।