Hapur News : हापुड़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने चार्ज संभाल लिया है। उनके द्वारा गार्द की सलामी ली गई और जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार देर रात एक बड़े फेरबदल के तहत हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात एसपी राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
आईपीएस अभिषेक वर्मा को मुख्यालय से अटैच किया
दरअसल, जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। आईपीएस अभिषेक वर्मा को उनके पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की चर्चाएं काफी समय से हो रही थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके स्थानांतरण के कुछ ही घंटों बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजकुमार अग्रवाल को भी जिले से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। राजकुमार अग्रवाल को आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था और उन्हें व्यवहारिक अधिकारी माना जाता है।
ASP राजकुमार अग्रवाल के खिलाफ एक्शन!
कांवड़ यात्रा का समय होने के कारण इन दोनों अधिकारियों का हटाया जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आईपीएस अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण एक रुटीन प्रक्रिया के तहत किया गया है, जबकि ASP राजकुमार अग्रवाल को शिकायत के बाद हटाया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला तब शुरू हुआ जब मंगलवार को एक व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल करके शिकायत की थी कि रामा मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल में भर्ती उनके मरीज को बंधक बना लिया गया है और उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों और डॉक्टरों ने एक दारोगा के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। इस सूचना के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा। उन्होंने रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को समझाया और पुलिसकर्मी को उनके साथ में बिठाकर समझौता कराया। इस मामले में डायल-112 पर कॉल करने वाले की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने हाईकमान को भेजी शिकायत
पुलिस सूत्रों का दावा है कि रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ASP की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि बेवजह उनके मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी बना दिया गया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा। इसी के चलते बुधवार सुबह राजकुमार अग्रवाल को हापुड़ से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया। पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि राजकुमार अग्रवाल को हटाए जाने के पीछे रामा मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन का हाथ था।