Hapur News : पिछले दिनों हुई भीषण गर्मी के चलते और अब बारिश के मौसम में टमाटर की उत्पादकता की लोकल में कमी हो गई, जो टमाटर हुआ भी था, भीषण गर्मी के चलते बर्बाद हो गया। ऐसे में अन्य प्रदेश से आने वाला टमाटर महज एक हफ्ते के अंदर 20 गुना महंगा हो गया।
100 से 120 रुपय किलो बिक रहा टमाटर
बीते 2 से 3 दिन लगातार बारिश हुई थी। कई फसलों को नुकसान पहुंचा था। टमाटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश से पहले टमाटर का भाव महज 5 से 10 रुपए किलो था। बारिश के दौरान 30 से 40 रुपए में यह टमाटर बिकने लगा। बारिश न होने पर अचानक से 15 से 20 गुना से अधिक टमाटर के भाव में उछाल आ गया। बाजार में अब टमाटर 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है।
क्यों बढ़ रहे है टमाटर के रेट
सब्जी विक्रेता सरफराज बताते हैं कि इस वक्त सबसे ज्यादा टमाटर महंगा हुआ है। एक सप्ताह पहले टमाटर 10 रुपए किलो बिक रहा था। वहीं अब यही टमाटर 100 से 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है। टमाटर पर बारिश की सबसे बड़ी मार पड़ी है। जिले में अचानक हुई बारिश ने टमाटर की फसल को लगभग चौपट कर दिया है। ऐसे में अब टमाटर हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आ रहा है। जिस कारण टमाटर के रेट अचानक से बढ़ गए। बाहर से जो टमाटर आ रहा है वह लाल है और स्वादिष्ट है। जिसके चलते टमाटर के रेट बहुत ज्यादा हो गए हैं।
टमाटर का प्रमुख योगदान
अचानक सब्जी के बड़े भाव को लेकर ग्राहकों ने बताया कि अब तो थालियों से सब्जी गायब होती हुई दिखाई देगी। ग्राहक नितिन ने बताया कि सभी सब्जियों में टमाटर का प्रमुख योगदान होता है। टमाटर के प्रयोग से ही सब्जियों में स्वाद आता है। ऐसे में अब स्वादहीन सब्जी खानी पड़ेगी, क्योंकि जिस तरह से टमाटर के दाम आसमान को छू रहे हैं, उस तरह से तो अब टमाटर लोगों के लिए खरीद पाना तो बहुत ही मुश्किल होगा।