Google image | लोहा गलाने की फैक्ट्री में झुलसकर मजदूर की मौत
HapurNews : बृहस्पतिवार की देर रात को धौलाना क्षेत्र की मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लोहा गलाने की फैक्ट्री में काम करते समय झुलस जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात फेस-3 में स्थित एक फैक्ट्री में गांव सिवाया के रहने वाले राजकुमार मोल्डिंग सही कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसल जाने के चलते राजकुमार मोल्डिंग के पास गिरकर बुरी तरह से झुलस गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत ही राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्याबोलेअधिकारी?
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में गिरने से मौत हुई है। अभी शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है।