दीवाली की रात को घर के बाहर घूमता नजर आया, VIDEO VIRAL

हापुड़ में तेंदुए की दस्तक : दीवाली की रात को घर के बाहर घूमता नजर आया, VIDEO VIRAL

दीवाली की रात को घर के बाहर घूमता नजर आया, VIDEO VIRAL

Tricity Today | हापुड़ में तेंदुए की दस्तक

Hapur News : सोशल मीडिया पर एक CCTV VIDEO वायरल हो रही है। जिसमें घर के बाहर एक तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है। ये वीडियो थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर की बताई जा रही है। जहां दीवाली की रात को घर के बाहर तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, दीवाली की देर रात गांव श्यामपुर के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी का कहना है की वह परिजनों के साथ घर में बैठे थे। तभी उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर तेंदुआ देखा, जिसे देखकर पूरा परिवार सहम गया। कुछ देर बाद वह घर से बाहर निकले और तेंदुए को जाते देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने कॉल कर कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस को भी दी। ग्रामीणों संग संयुक्त टीम ने तेंदुए की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिला। कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है, जिसकी CCTV VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है।

क्या बोले अफसर
वन रेंजर मुकेश कांडपाल ने बताया सूचना पर तत्काल टीम को भेज दिया गया था। फिलहाल तेंदुआ होने की सही प्रकार से कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। टीम गांव में काफी देर तक खोजबीन भी करके आई है। ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों का नंबर दे दिया गया है। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए अपील की गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि तेंदुआ दिखाई देता है तो तत्काल वह वन विभाग की टीम को फोन काल कर सूचित करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.