Hapur News : दिल्ली की रहने वाली एक युवती को हापुड़ के रहने वाले युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर 7 साल अपनी हवस का शिकार बनाया और जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकदमे से बचने के लिए एक मस्जिद में निकाह कर कर लिया, और अब आरोपी ने पीड़िता को साथ रखने से इंकार कर दिया है मामले में पीड़िता हापुड़ एसपी से मिली और एसपी से न्याय की गुहार लगाई, एसपी के आदेश पर महिला थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के ओखला बटला हाउस क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी मुलाकात नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के दानिश कुरेशी के साथ हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर 7 वर्षों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा, पीड़िता द्वारा दबाव बनाने पर 31 जनवरी 2023 को दानिश ने मस्जिद में पीड़िता से निकाल भी कर लिया।
आरोपी ने दिया तीन तलाख
निकाह करने के बाद ससुराल ले जाने की बात करने पर दानिश ने उसे बताया कि दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए उसने पीड़िता से निकाह किया था। इतना कहकर आरोपी ने उसे तीन बार तलाक कह दिया विरोध करने पर आरोपी ने लात घूंसे से पीड़िता को बेरहमी से भी पीटा, काफी मिन्नतें करने पर भी आरोपी ने पीड़िता को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया, इतना ही नहीं जेठ भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा था, जिसके चलते वह काफी परेशान थी और उन्होंने हापुड़ एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी।
क्या कहते है हापुड़ एसपी
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके आदेश पर महिला थाने में दानिश कुरेशी और उसके बड़े भाई शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।