ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हापुड़ में हादसा : ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Tricity Today | ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित गांव उपैड़ा पुल के नीचे ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 45 वर्षीय जोगेंद्र बाइक पर सवार होकर कुचेसर चौपला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, लोगों ने घायल के परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे, मगर बाइक सवार घायल जोगेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।नाराज परिजन थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई थी। बाइक सवार जोगेंद्र की मौत हो गई है, ट्रैक्टर को कब्ज में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.