Tricity Today | दिन-दिहाड़े बदमाशों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला
Hapur News : तहसील धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत धौलाना-पिलखवा रोड पर मंगलवार की सुबह कचहरी जा रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने घायल को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है, वहीं धौलाना पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को शिकायत देते हुए परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय राहुल पुत्र मनोज कुमार निवासी कंदोला धौलाना पर कार सवार कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। दरअसल एडवोकेट राहुल धौलाना कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं जो अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से कचहरी जा रहे थे। इसी बीच गंदे नाले के पास एक कार में सवार होकर आए तीन-चार दबंगों ने धारदार हथियार से राहुल पर हमला कर दिया। घटना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे साथी अधिवक्ताओं ने राहुल को सड़क पर गंभीर अवस्था में देखा तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जिन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
पुलिस टीम जांच में जुटी
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अधिवक्ता का अस्पताल में उपचार चल रहा है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।