HapurNews : थाना बाबूगढ़ इलाके में एक युवती का बाइक सवार युवक ने अपहरण कर लिया। आरोपी युवक ने युवती के पिता को जानसे मारने की धमकी भी दी है।अनहोनी की आशंका पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया एक सितंबर को उसकी 19 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से अचानक लापता हो गई थी। बेटी की खोजबीन के दौरान जानकारी हासिल हुई कि गांव मुबारीकपुर सलामतपुर का अर्पित उनकी बेटी को जबरन डरा धमका कर बाईक पर बैठाकर अपहरण करके ले गया है। मामले की जानकारी पर पीड़ित पिता आरोपी युवक के घर पहुंचा और उसके परिजनों से शिकायत की। इससे गुस्साए आरोपी ने पीड़ित पिता के साथ गाली-गलौच कर अभद्रता शुरू कर दी। वही बेटी के बारे में पूछने पर मौत के घाट उतराने की धमकी दे डाली। जिसके कारण पीड़िता के परिजनो में भयभीत है। जिसके बाद उन्होंने थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।
क्याबोलेअधिकारी?
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में है। युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी जल्द बरामद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवती की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है।