Tricity Today | हापुड़ में जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्धघाटन
HapurNews : शहर के दस्तोई रोड स्थित शनिवार को जिला संयुक्त अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक का मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सासंद अरूण गोविल ने उद्धघाटन कर दिया है। इसके बनने से लोगों अब भटकना नहीं पड़ेगा, ब्लड लेने में लोगों को आसानी होगी।
क्याबोलेसांसद
दरअसल, हादसे, सर्जरी या अन्य गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है। अभी तक सरकारी ब्लड बैंक नहीं होने से मरीजों को निजी ब्लड बैंक से ही खून लेना पड़ता था। प्रति यूनिट पैसे देने के साथ ही खून भी देना पड़ता था। कई बार मरीजों इसके लिए परेशान रहते थे।जहां ब्लड बैंक का उद्घाटन करते हुए सांसद ने कहा कि हापुड़ जिले में इस ब्लड बैंक को बनने से जनता की समस्या का काफी निदान मिलेगा।
परेशाननहींहोंगेमरीज
जिन लोगों को ब्लड की जरूरत होती थी, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। मगर अब किसी भी मरीज को भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान सांसद ने अस्पताल की सफाई और ब्लड बैंक आदि चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा की। सांसद अरुण गोविल ने लोकार्पण के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों को फलों का वितरण किया।
येरहेमौजूद
इस दौरान सदर विधायक विजयपाल सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम, सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त अस्पताल, सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता जी और अन्य लोग मौजूद रहे।