HapurNews : मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण गोविल ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में जल निकासी के लिए बन रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।
क्याबोलेसांसद?
बुधवार को सांसद अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ सीमा के धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में पहुंचे। जहां लोकनिर्माण विभाग द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है। सांसद ने निरीक्षण के दौरान कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों का यहां आवागमन रहता है। इसे ध्यान में रखकर नाले पर रखे जाने वाले स्लैब को मजबूत बनाया जाए, ताकि भारी वाहनों के आवागमन से वह क्षतिग्रस्त न हो। नाला निर्माण में गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें जल निकासी न होने की समस्या प्रमुख समस्याओं में से एक है। इस समस्या को देखते हुए नाला निर्माण कराया जा रहा है।
सांसदनेदियाथाआश्वासन
जल निकासी होने के बाद यहां की नालियों, सड़कों आदि विकास कार्य कराए जाएंगे। पिछले दिनों सांसद अरुण गोविल ने यहां के उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी थी और आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे। सांसद अरुण गोविल के यहां पहुंचने पर विधायक विजयपाल सिंह, धीरज चुग (सोनू), राजेंद्र पाइप वाल, प्रमोद जिंदल, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, बिजेंद्र पंसारी, सोनू सौरव, टीनू चावला, मीनू तनेज़ा, कपिल एसएम, हरीश ग्रोवर आदि ने स्वागत किया।