हाईवे पर सफर करने के लिए जेब करनी होगी ढीली, जाने टोल प्लाजा की नई दरें

हापुड़ से बड़ी खबर : हाईवे पर सफर करने के लिए जेब करनी होगी ढीली, जाने टोल प्लाजा की नई दरें

हाईवे पर सफर करने के लिए जेब करनी होगी ढीली, जाने टोल प्लाजा की नई दरें

Google Image | symbolic image

Hapur News : हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर अब एक बार फिर से भार बढ़ने वाला है। एनएचएआई रविवार रात यानी आज देर रात 12 बजे से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। इसके बाद हाईवे पर सफर करने के लिए टोल प्लाजा पर पहले से अधिक टैक्स देना पड़ेगा। 

जिले में पड़ते हैं 3 टोल प्लाजा 
पहले आचार संहिता लगने के कारण टोल टैक्स में होने वाली बढ़ोतरी को स्थगित कर दिया गया था। अब इस रोक को हटाकर दरों में वृद्धि कर दी गई है। जिले की सीमा में तीन टोल टैक्स प्लाजा पड़ते हैं। इन टोल प्लाजा में छिजारसी, कुराना और गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं। इन तीनों ही टोल प्लाजा की बढ़ी दरें पहले एक अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ये नई बढ़ी हुई दरों पर रोक लगा दी गई थी। लागू की गईं नई दरों के अनुसार हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने जाने में पहले के मुकाबले में पांच से दस रुपये तक अधिक देने होंगे। जिले के तीनों टोल से गुजरने वाले लाखों वाहनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। मासिक पास बनवाने के लिए भी अधिक धनराशि देनी होगी।

गढ़ टोल प्लाजा पर पुरानी दरें (अप-डाउन)

कार, जीप, वैन
105/160
हल्के कामर्शियल वाहन
170/260
बस/ट्रक
360/540
दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर
390/590

नई दरें (अप-डाउन)

कार, जीप
110/165
हल्के कामर्शियल वाहन
175/265
बस/ट्रक
370/550
दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर
400/600

मासिक पास में भी बढ़ोतरी

क्लास वन (कार, जीप)
पहले
3540
अब
3625 (रु.)

हल्के कामर्शियल वाहन
पहले
5720
अब
5855 (रु.)

बस और ट्रक जैसे कामर्शियल वाहन
पहले
11990
अब
12265 (रु.)

सात से अधिक टायर वाले ट्रक वाहन
पहले
13080
अब
13380 (रु.)

--------------------

छिजारसी टोल प्लाजा की नई दरें

कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन
एक ओर की दर
170
वापसी दर 
250
मासिक दर 
5595

मिनी बस जैसे हल्के कामर्शियल मोटर वाहन
एक तरफ की दर
270
वापसी दर
405
मासिक दर 
9040

बस और ट्रक जैसे भारी वाहन
एक तरफ की दर
570
वापसी दर
850
मासिक दर 
18940

चार से छह पहिया वाले भारी कामर्शियल वाहन 
एक तरफ की दर
890
वापसी दर 
1335
मासिक दर 
29700

छह से अधिक पहिया वाले भारी वाहन
एक तरफ की दर
1085
वापसी दर
1625
मासिक दर 
36155

--------------------

कुराना टोल प्लाजा की नई दरें

चार पहिया वाहन कार, वैन, जीप
एक तरफ की दर
110
वापसी दर
165
मासिक दर
3640

मिनी बस जैसे हल्के कामर्शियल मोटर वाहन
एक तरफ की दर
175
वापसी दर
265
मासिक दर 
5850

बस व ट्रक जैसे भारी वाहन
एक तरफ की दर
370
वापसी दर
555
मासिक दर 
12320

चार से छह पहिये वाले भारी कामर्शियल वाहन
एक ओर की दर
580
वापसी दर
870
मासिक दर 
19320

सात पहिया से अधिक वाले भारी कमर्शियल वाहन
एक ओर की दर
705
वापसी दर
1060
मासिक दर 
23520

निजी वाहनों के लिए लोकल पास: 340 रुपये प्रतिमाह
डब्ल्यूपीआइ रेटिंग से हुई बढ़ी दरें 
छिजारसी टोल प्लाजा के मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि शुल्क में बढ़ोतरी प्राधिकरण के डब्ल्यूपीआइ रेटिंग के अनुसार से की गई है। टोल प्लाजा के शुल्क बढ़ी दरों को रविवार की देर रात 12 बजे से से लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के आदेशानुसार ही दरों में बढ़ोतरी की गई हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.