हापुड़ में छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी : हापुड़ में छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई

हापुड़ में छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई

Tricity Today | हापुड़ में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन :

Hapur News : शहर के गढ़ रोड स्थित जरौठी रोड पर इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की शपथ दिलाई।

छात्रों को किया जागरूक
 मुख्य अतिथि ARTO प्रवर्तन रमेश सिंह चौबे ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। विशिष्ट अतिथि ARTO प्रशासन छवि सिंह चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा का तात्पर्य यातायात के नियमों का पालन करना है। इसके अंतर्गत रोड इंजीनियरिंग पर सुचारू रूप से कार्य चल रहा है, जिससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।उन्होंने जागरूक करते हुए कहा ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात न करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग न करे। दूसरे लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. विपिन गुप्ता, दीपक बाबू, रामआसरे तिवारी, भारती, डॉ. मंजु सिंह, प्रीति गुप्ता, निधि सिंह, लोकेश कुमार डॉ. विभा गर्ग, दिव्या सिद्ध, डॉ. मिथेलश डाबर, स्वाति गर्ग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.