IAS प्रेरणा शर्मा और IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सड़को पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था परखी

हापुड़ में अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च : IAS प्रेरणा शर्मा और IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सड़को पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था परखी

IAS प्रेरणा शर्मा और IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सड़को पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था परखी

Tricity Today | हापुड़ में अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

Hapur News : विजयादशमी और  अन्य त्योहारों के मद्देनजर हापुड़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने देर रात अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया। उन्होंने नगर कोतवाली से निकलकर पक्का अतरपुरा चौपला, पक्का बाग, चंडी रोड और दिल्ली रोड समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया।

क्या बोली डीएम?
बता दें कि दिल्ली रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में विजयादशमी को लेकर रामलीला का मंचन हो रहा है।ऐसे में वहां बड़ी तादाद में लोग मंचन देखने के लिए पहुंच रहे। जिसको लेकर पुलिस से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान दुर्गा पंडालों और रामलीला ग्राउंड पर पुलिस बल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि नवरात्रि, विजयादशमी सहित अन्य पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए रामलीला मैदान में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 

क्या बोले एसपी?
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.