लोकसभा चुनाव में जब्त हुई 34 लाख रुपए की शराब नष्ट करवाई, वीडियो देख नशेड़ियों की जीभ लपलपाई

हापुड़ कोर्ट का आदेश : लोकसभा चुनाव में जब्त हुई 34 लाख रुपए की शराब नष्ट करवाई, वीडियो देख नशेड़ियों की जीभ लपलपाई

लोकसभा चुनाव में जब्त हुई 34 लाख रुपए की शराब नष्ट करवाई, वीडियो देख नशेड़ियों की जीभ लपलपाई

Tricity Today | 34 लाख रुपए की शराब नष्ट करवाई

Hapur News : लोक सभा चुनाव के दौरान हापुड़ पुलिस ने जो शराब की बोतलों को पकड़ा था, उनका कोर्ट के आदेश पर नष्ट किया है। तमाम मुकदमों में संबंधित और जब्त की गई करीब 34 लाख रुपए की शराब की बोतल को कोर्ट ने नष्ट करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने इन बोतलों को सड़क पर फेंककर उनके ऊपर रोड-रोलर चलवा दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला
हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानों की पुलिस ने शराब तस्करी के लिए लाई गई करीब दस हजार लीटर शराब को पकड़ा था। मामले में मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को जेल भिजवाया गया था। शराब को थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर स्थित डंपिग यार्ड में रखा गया था। शराब को नष्ट कराने के लिए न्यायालय में याचिका डाली गई थी। 

शराब को कराया नष्ट
उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने रोड-रोलर चलवाकर करीब 34 लाख रुपए की शराब को नष्ट कराया गया है। यह शराब लोकसभा चुनाव के दौरान पकड़ी गई थी। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आगे भी ऐसी एक्शन जारी रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.