जिले के 64 में से 24 लोगों का हुआ चयन, पढ़े पूरी खबर

हापुड़ में इस योजना के लिए आए आवेदन : जिले के 64 में से 24 लोगों का हुआ चयन, पढ़े पूरी खबर

जिले के 64 में से 24 लोगों का हुआ चयन, पढ़े पूरी खबर

Dm Hapur | हापुड़ में इस योजना के लिए आए आवेदन

Hapur News : कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में CDO हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लिए आए आवेदनों का रेंडमाइजेशन द्वारा 24 लाभार्थियों का चयन किया गया है। प्रक्रिया के लिए गठित जिला एक्जीक्यूटिव कमेटी के एमपीसी/एफपीओ के दो सदस्य, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी और आवेदन करने वाले समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे।

इनका हुआ चयन
सीवीओ डाॅ. ओमप्रकाश मिश्रा ने योजना की जानकारी दी और बताया कि योजना के लिए 64 में से 12 पुरुष और 12 महिला लाभार्थियों का चयन किया गया। चयनित पुरुष लाभार्थियों में अंश मावी, रोबिन सिरोही, ओमपाल, लोकेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, अवधेश, प्रकाशवीर, विपेंद्र सिंह, योगेश राणा, मुकुल महाल, ऋषिपाल सैनी और शीशपाल सिंह रहे। वहीं महिला लाभार्थी शिमलेश, विमला, सर्वेश, सबाना, बबीता, लता सिरोही, रूमाल कौर, अलका, रेनू, सुमन, गंगा शर्मा और सरला देवी रहे। 

क्या बोले अधिकारी
IAS हिमांशु गौतम ने बताया कि यदि चयनित लाभार्थियों द्वारा योजना को तय समय में पूर्ण नहीं किया जाता है तो प्रतिक्षारत लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.