कोर्ट से मिली ये तारीख, जानलेवा हमले का है प्रकरण

फिर बयान दर्ज कराने हापुड़ पहुंचेंगे ओवैसी : कोर्ट से मिली ये तारीख, जानलेवा हमले का है प्रकरण

कोर्ट से मिली ये तारीख, जानलेवा हमले का है प्रकरण

Google image | हापुड़ फिर से बयान दर्ज कराने पहुंचेंगे ओवैसी

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जानलेवा हमले के मामले में दर्ज मुकदमे में बयान दर्ज कराने के लिए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अब 5 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचेंगे। उन्हें कोर्ट से ये तारीख मिली है।

ये है पूरा मामला
उनकी तरफ से वकील आरिफ खान ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार के काफिले पर 3 फरवरी 2022 को फायरिंग की गई थी। मामले में पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं बाद में पुलिस ने वारदात में शामिल सचिन, शुभम को गिफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ज्ञानेंद्र यादव की कोर्ट में चल रही थी। 

ये मिली तारीख
मामले में बुधवार को न्यायाधीश के समक्ष ओवैसी ने बयान दर्ज कराए थे। बृहस्पतिवार को भी मुकदमे में बहस होनी थी।  मगर किसी कारणवश ओवैसी कोर्ट नहीं पहुंचे। न्यायाधीश ने मुकदमे की सुनवाई के लिए 5 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। जिसके बाद अब ओवैसी 5 नवंबर को अपने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.