HapurNews : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके के एक गांव में पंचायत ने युवक के बाल मुंडवाने और गंजे सिर गांव में घूमने का फरमान दिया है। यह पूरा प्रकरण एक लड़की का फोटो खींचकर उस पर अश्लील कमेंट करने से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक एक गांव की रहने वाली महिला कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी, वहां से अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर वापस जा रही थी। इस बीच गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसका फोटो खींच लिया और उसको एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों को लगी तो उन्होंने युवक के घर इसकी शिकायत की। इसके बाद गांव में पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें युवक को बाल मुंडवाने पंचायत ने युवक को सिर मुंडवाकर घूमने का फरमान सुनाया। इस बीच युवक ने थोड़े से बाल कटवाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।
क्याबोलेअफसर
गढ़ सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं आई है और युवक के बाल काटने के पंचायती फैसले की जानकारी नहीं है। युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी गई है।