हापुड़ के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए पीएम मोदी, कहा- आप देश का भविष्य हो

अच्छी खबर : हापुड़ के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए पीएम मोदी, कहा- आप देश का भविष्य हो

हापुड़ के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए पीएम मोदी, कहा- आप देश का भविष्य हो

Tricity Today | हापुड़ के स्टूडेंट्स

Hapur : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल और ओम प्रकाश अग्रवाल कन्या इंटर कॉलिज बाबूगढ़ सहित अन्य विधालयो में देखा और सुना गया। जिसमें बीजेपी राज्यसभा सांसद कांता कर्दम भी पहुंची। पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं काफी उत्साह देखेने को मिला, छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर दिए गए टिप्स को ध्यानपूर्वक सुना।

छात्रों ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद 
दरअसल, परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हैं। प्रधानमंत्री परीक्षा के कारण तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं। छात्रों को भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से परीक्षा के दौरान काफी मदद मिलती है। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.