पीएम मोदी 31 मार्च को वेस्ट यूपी के मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद, हापुड़ की जनता को भी साधेंगे

लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी 31 मार्च को वेस्ट यूपी के मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद, हापुड़ की जनता को भी साधेंगे

पीएम मोदी 31 मार्च को वेस्ट यूपी के मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद, हापुड़ की जनता को भी साधेंगे

Tricity Today | भाजपा कार्यकर्ता बैठक करते हुए

Hapur News : 31 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ आएंगे और पीएम के आगमन को लेकर संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा की चुनावी शंखनाद मेरठ से होने जा रहा है, जिस प्रकार पिछले दो लोकसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद प्रधानमंत्री ने वीरों की भूमि मेरठ से किया। इसी प्रकार इस बार भी इस भूमि को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको इस रैली में अपार जनसमूह को जुटाना है, उसी को लेकर हमें अब तैयारी करनी है। 

पीएम की सभा में हापुड़ से जाएंगी 100 बस 
भाजपा के हापुड़ जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ विधानसभा से 100 बस का लक्ष्य रखा गया है, प्रत्येक मंडल से 25 बस जाएंगी और इसमें आम जनमानस व कार्यकर्ता इस रैली को सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे। बसों को प्रातः 11:00 बजे गढ़ रोड स्थित आर्य समाज मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों व सभी कार्यकर्ताओं को सभी जिले के पदाधिकारी को उनकी उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। 

टीवी के राम को सुनने के लिए हापुड़वासी आतुर 
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक रैली होने जा रही है, जनता में उत्साह है प्रधानमंत्री को सुनने का और भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी जिन्होंने भगवान राम के किरदार को बखूबी टीवी पर निभाया ऐसे अरुण गोविल को हापुड़ की जनता 31 तारीख को मेरठ पहुंचकर सुनेगी। बैठक में जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, राजीव सिरोही, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, राकेश त्यागी, डॉक्टर शिवकुमार, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुनील वर्मा, जिनेंद्र चौधरी, दिनेश त्यागी, हेमंत त्यागी, अनिरुद्ध कस्तला, जतिन साहनी, पवन सैनी, व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.