Tricity Today | हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट
HapurNews : सपा डेलिगेशन के संभल जाने की सूचना मिलने पर जिले की पिलखुवा पुलिस अलर्ट हो गई है। डेलिगेशन को संभाल जाने से रोकने के लिए छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
क्याहैपूरामामला
बता दें कि रविवार को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। ऐसे में नेताओं के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर डेरा डाला हुआ है।
पहले नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को टोल प्लाजा पर रोक दिया गया था। वहीं बुधवार को केरल के 5 सांसदों को टोल प्लाजा पर रोक उनसे वार्ता कर वापस दिल्ली भेजा गया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर भी पुलिस सतर्क हो गई थी।
पुलिसनेडालाडेरा
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद रूचि वीरा, सांसद इकरा हसन, जियाउररहमान बर्क और हरेंद्र मलिक समेत कई सपा संभल जाने की सूचना मिली। इसके बाद टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि संभल प्रशासन द्वारा शांति और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों के लिए रोक लगाई गई है। दिल्ली से सपा के तीन सांसदों की संभल जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है।