Tricity Today | हापुड़ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
HapurNews : संभल जिले में रविवार को हुई की घटना में बाद आज जुमे की नमाज के दौरान शांतिपूर्ण माहौल के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। वहीं पुलिस ने बुलंदशहर रोड के स्थित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की। हालांकि, इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु लोगों के घरों की छतों पर पुलिस को नहीं दिखी।
क्षेत्रमेंमुआयनाकिया
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार यानि आज जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी पुख्ता कर दी है। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से बुलंदशहर रोड के मोहल्ला मजीदपुरा, कोटला मेवातियान, आवास विकास, पुराना बाजार, कोठी गेट सहित अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जांच की। इस दौरान देखा गया कि लोगों के घरों पर आपत्तिजनक वस्तु आदि तो जमा नहीं किए हैं। हालांकि जांच में सब सामान्य पाया गया। उधर, पुलिस टीमें प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। लोगों से अपील की गई है शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज पढ़ें। अराजकता फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निगरानीकररहीटीम
इसके अलावा अधिकारियों को अति संवेदनशील क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का एहसास भी कराया जा रहा है। अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।