Tricity Today | हापुड़ में पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार
HapurNews : थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में पूजा घर कर लौट रही किशोरी को रोककर गांव के ही दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर किशोरी, उसकी बहन और किसान पिता पर हमला कर दिया। जिसमें किशोरी का पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में घायल की उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। इस वजह से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।
क्याहैपूरामामला
सिंभावली के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने दी गई तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की देर शाम उसकी भतीजी मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। जहां से लौटने के दौरान रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। पीड़ित का कहना है कि भतीजी के शोर मचाने पर उसकी बेटी मौके पर पहुंची और विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घर पहुंचकर दोनों ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान आरोपी पक्ष के 6 लोग उसके घर में घुस आए। जिन्होंने घर में घुसते ही अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। शोर सुनकर पीड़ित किशोरी का पिता मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने खटपावड़ी से उसके सिर पर वार किया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरठ में आस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
क्याबोलेअफसर?
सिंभावली सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि इस घटना में शामिल चंद्रपाल, कुंवरपाल, लवकुश, सोनू और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो डंडे और एक लोहे ककी कुदाली बरामद की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।