लाखों रुपये के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद, ऐसे करती थी चोरी

हापुड़ में पुलिस ने शातिर महिला चोर गिरफ्तार की : लाखों रुपये के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद, ऐसे करती थी चोरी

लाखों रुपये के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद, ऐसे करती थी चोरी

Tricity Today | हापुड़ में पुलिस ने शातिर महिला चोर गिरफ्तार की

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ और ई-रिक्शा में महिलाओं के पर्स, नकदी, और आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण और मोबाइल फ़ोन बरामद किए है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पिलखुवा इलाके में कुछ दिन पहले दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना के आधार पर मोदीनगर रोड से दो संदिग्ध महिलाएं घूमते हुए मिलीं। पुलिस ने रोककर उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना नाम रेखा और केला बताया। जो कि न्यू भीमनगर हापुड़ की रहने वाली हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटनाओं को कबूल किया। एएसपी ने बताया कि ये महिलाएं मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देती थी।

ये हुआ बरामद
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया इनके कब्जे से 2 मंगलसूत्र, मोतियों की माला, एक चेन, 4 अंगूठियां, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कुंडल, 9 लॉकेट, 2 लोंग और एक नथ बरामद की। जिनका वजन करीब 8 तोला है, ये सभी सोने के हैं। इसके अलावा, पुलिस ने सवा किलो चांदी के गहने भी बरामद किए जिनकी कीमत 8 लाख रुपये है। उन्होंने बताया दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनके गैंग से जुड़ी अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.