Tricity Today | पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौवध अधिनियम के वांछित चल रहे एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
Hapur News : जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौवध अधिनियम के वांछित चल रहे एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर अठसैनी से दौताई वाले रास्ते पर बम्बा के पास से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया इनामी बदमाश
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी नूरू पुत्र यासीन है। इसके विरुद्ध जनपद हापुड के विभिन्न थानों में गौवध अधिनियम, गैंगस्टर, लूट, हत्या का प्रयास व गुंडा एक्ट से सम्बन्धित करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व 03 अवैध छुरी बरामद की गई हैं।