Tricity Today | जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस
HapurNews : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एसपी कुंवर ज्ञानंजय ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
सकुशलसंपन्नहुईनमाज
दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर बुलंदशहर रोड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। जहां इस दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। इस दौरान मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे, जो क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। वहीं, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों और छतों पर निगरानी की गई। बृहस्पतिवार को सभी सर्किलों के डीएसपी और थाना प्रभारी से मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए थे।
अधिकारियोंनेकीनिगरानी
बताते चले कि पिछले दिनों संभल जिले की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद जमकर हिंसा हुई। जिसके बाद तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया था। वहीं आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। खुद एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून व्यस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकाल और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।