HapurNews : मां-बेटी की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने एक महिला सहित तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के गलत आचरण के चलते मृतका के पति, जेठ, जेठानी और ससुर ने गला घोटकर हत्या की थी। जबकि विरोध करने पर खुशबू की मां की भी गला घोटकर हत्या की गई थी। आरोपी हत्या कर मकान के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। मृतका का पति अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस को तलाश जारी है।
क्याहैपूरामामला
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हृदयपुर की कौसर जहां अपनी बेटी शहजादी उर्फ खुशबू के साथ धौलाना के खिचरा की सहारा कॉलोनी में रह रही थी। शनिवार की सुबह घर के एक कमरे में चारपाई पर कौसर जहां और दूसरे कमरे में फर्श पर शहजादी उर्फ खुशबू का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला था। मामले में मोहम्मद रोशन कौसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। छानबीन के बाद पता चला कि करीब शहजादी उर्फ खुशबू ने जिला अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव नंगली के समीर से तीसरा निकाह किया था। पूर्व में दो पतियों को वह तलाक दे चुकी है। पुलिस ने उसके पूर्व पतियों से पूछताछ की, लेकिन हत्या की वजह पता नहीं चल सकी। फिर समीर की तलाश शुरू की तो मामले का खुलासा हो सका।
ऐसेहुआखुलासा
पुलिस के मुताबिक शहजादी उर्फ खुशबू पत्नी समीर का चाल चलन ठीक नहीं था। जिसको कई बार लोगों ने समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। ऐसे में परेशान होकर मृतका के पति समीर, जेठ फुरकान, जेठानी गुलफशा और ससुर राशिद ने खुशबू की हत्या की योजना बनाई थी।पुलिस ने फुरकान और गुलफशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने बताया समीर को निकाह के बाद पता चला कि शहजादी उर्फ खुशबू कॉल गर्ल है। इस बात को वह सह न सका। उसने शहजादी और कौसर जहां को समझाया था। मगर, शहजादी ने कॉल गर्ल का काम छोड़ने से साफ मना कर दिया।
बाइकनेखोलाराज
25 सितंबर को समीर, फुरकान गुलफशा बाइक पर सवार होकर मां-बेटी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले शहजादी और फिर कौसर जहां की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड की जांच करने पहुंची पुलिस को मां-बेटी के मकान के बाहर से बाइक मिली थी। छानबीन की तो पता चला कि बाइक गाजियाबाद के गांव नाहल की गुलफशा के नाम पर है। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच गई।