Hapur : गढ़मुक्तेश्वर इलाके में डाक विभाग के कर्मचारियों पर विधवा महिला के खाते से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपए निकालने का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। विधवा के पति पुलिस में तैनात थे, जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधवा को पति के बीमा की धनराशि 5 लाख रुपए मिली थी, जिसको हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
उपाध्याय नगर की रहने वाली सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति महेश चंद्र पुलिस में तैनात थे। उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पीड़ित के पति के बीमा की धनराशि 5 लाख रुपए मिली थी। उनका आरोप है की डाककर्मी ने बताया कि डाकखाने में एफडी खाता खुलवा लो, जिससे तुम्हारे पैसे बढ़ते रहेंगे। पीड़ित ने 4 साल पहले डाककर्मियों को बीमा के 5 लाख रुपए दे दिए थे। डाककर्मी ने उनका खाता खुलवाकर पासबुक थमा दी थी।
शादी के लिए पैसों की पड़ी जरूरत
पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़ी तो वह डाकखाने में गईं। वहां पासबुक में एंट्री कराने को कहा। डाकखाने में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आपके खाते में कोई धनराशि नहीं है। यह सुनकर विधवा महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। डाककर्मियों पर साजिश रचकर उनके खाते से सारे रकम उड़ाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी गई है।
क्या कहा जिम्मेदारों ने?
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के डीएसपी आशुतोष शिवम का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं, उपडाकपाल निर्भयपाल सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जा रही है।