Hapur News : शहर को जाम के झाम से राहत दिलाने के लिए अब अफसरों ने ई-रिक्शा पर नंबर लिखकर उनका रूट निर्धारित कर दिया है। इसका उल्लंघन करने पर ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। रूट प्लान के लागू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है, जिससे काफ़ी परेशानी होती है।
अब नहीं होना पड़ेगा परेशान
शहर में आएदिन लोग जाम के झाम में फंसकर परेशान होते हैं। स्कूली वाहन से लेकर एंबुलेंस आएदिन काफी देर तक जाम में फंसी रहती है। इस एक बड़ा कारण ई-रिक्शा है। जिले में पंजीकृत ई-रिक्शा के अलावा बड़ी संख्या में अपंजीकृत ई-रिक्शा भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। इस कारण मुख्य मार्गों से लेकर बाजार में सड़कों पर जाम लगा रहता है। जिसके कारण मिनटों का सफर पूरा करने में घंटों का समय लगता है।
निर्धारित हुआ ई-रिक्शा का रूट
अब जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस अफसरों ने प्लान तैयार कर ई-रिक्शा का रूट निर्धारण कर दिया है। अब चालक निर्धारित रूटों पर ही ई-रिक्शा चला सकेंगे, ताकि बाजार में सड़कों पर एक साथ अधिक संख्या में ई-रिक्शा संचालित न हों और लोगों को जाम से परेशान न होना पड़े। ई-रिक्शा पर नंबर और रूट का नाम लिखा गया है। जिससे पुलिस ई-रिक्शा के रूट का पालन करा सके।
क्या बना प्लान?
मार्ग का नाम और ई-रिक्शा का नंबर
मेरठ तिराहा से मोदीनगर रोड- 1000 से 2000 तक
मेरठ तिराहा से दिल्ली रोड निजामपुर तिराहा- 2000 से 3000 तक
कोठी गेट तिराहा से सोना पेट्रोल पंप बुलंदशहर रोड- 3000 से 4000 तक
तहसील चोपला से गढ़ रोड- 4000 से 5000 तक
फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी से रेलवे स्टेशन और रेलवे रोड- 5000 से 6000 तक