रेल हादसा टल गया, गाय की मौत से अफसरों में हड़कंप

हापुड़ से बड़ी खबर : रेल हादसा टल गया, गाय की मौत से अफसरों में हड़कंप

रेल हादसा टल गया, गाय की मौत से अफसरों में हड़कंप

Google Image | Symbolic Image

Hapur : संगम एक्सप्रेस ट्रेन के सामने स्वर्ग आश्रम रेलवे क्रासिंग के पास अचानक गाय आ गई। गाय संगम एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गई। ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया। हादसा हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। गाय के इंजन के बीच फंसने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी गाय के शव को निकाला गया। इसके बाद मेरठ-खुर्जा रूट पर यातायात को सामान्य किया जा सका।

क्या है पूरा मामला 
संगम एक्सप्रेस सोमवार की रात करीब आठ बजे हापुड़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से गुजरने के बाद जब ट्रेन दोयमी रोड स्थित खुर्जा फाटक पर पहुंची तो ट्रेन के सामने अचानक से गाय आ गई। ड्राईवर ने गाय को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाय ट्रेन से टकरा गई और कटकर इंजन के निचले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई। उसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गाय को इंजन से बाहर निकाला। हादसे के कारण करीब 40 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो सकी।

दोनों तरफ से फाटक बंद होने से लगा जाम
इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया। 

रेलवे अधिकारी का बयान
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि गाय के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। शव को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.