Tricity Today | हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ
HapurNews : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ सदर विधायक विजयपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह पखवाड़ा 16 अक्टूबर तक चलेगा। वाहन चालकों को इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। शासन के निर्देश पर 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।
जागरूकरहनेकीआवश्यकता
विधायक विजय पाल सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा कि "सड़क सुरक्षा को लेकर सभी को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। यातायात नियमों का पालन करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा का भी अभिन्न हिस्सा है। सभी को ये पता होना चाहिए वे खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके"। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए वाहन चलाना सभी के लिए अनिवार्य है। इससे न केवल व्यक्ति अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा करता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।
येरहेमौजूद
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्री/ मालकर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ल आदि मौजूद रहे।