मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर सफर आसान बनाने के लिए 135 पेड़ काटे गए, अब शुरू हो गया काम

हापुड़ में सड़क का चौड़ीकरण : मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर सफर आसान बनाने के लिए 135 पेड़ काटे गए, अब शुरू हो गया काम

मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर सफर आसान बनाने के लिए 135 पेड़ काटे गए, अब शुरू हो गया काम

Tricity Today | मेरठ-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जारी

Hapur News : मेरठ-बुलंदशहर सड़क चौड़ीकरण के निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को काटने की केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद से लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। इससे लोगों को सफर करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग करा रहा कार्य 
हापुड़ के मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप तक करीब 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 48 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण किया जाना है। लोक निर्माण विभाग को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है और बजट भी मिल चुका है। बुलंदशहर मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 7 मीटर कर दी गई है और बीच में डिवाइडर का भी निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन मेरठ रोड पर सड़क चौड़ीकरण में करीब 135 पेड़ बाधा बन रहे थे। जिनके कटान के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुमति मांगी थी, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण कार्य अधर में लटक गया था। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण करा दिया, जिससे सड़क संकरी हो गई। ऐसे में आए दिन जाम लगने और दुघर्टनाएं हो रही थी। सड़क चौड़ीकरण का कार्य निरंतर जारी है।

लोगों को मिलेगी राहत 
बता दें कि पहले इस सड़क की कुल चौड़ाई सात मीटर थी, बीच में कोई डिवाइडर भी नहीं था। जिस कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी होती थी। अब इसकी चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से 135 पेड़ों के कटान की अनुमति मिल गई थी, जिसके बाद से कार्य लगातार जारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.