पेयजल पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये, लाखों लोगों को फायदा देने के लिए बना नया मास्टर प्लान

हापुड़ वालों के लिए खुशखबरी : पेयजल पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये, लाखों लोगों को फायदा देने के लिए बना नया मास्टर प्लान

पेयजल पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये, लाखों लोगों को फायदा देने के लिए बना नया मास्टर प्लान

Google Photo | पेयजल पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये

Hapur News : अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत जल निगम द्वारा करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 41 वार्डों में पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगा। वहीं, इसमें दो ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा और 19 नलकूप भी लगेंगे। इसके साथ ही नई पेयजल पाइप लाइन भी बिछेगी और यह कार्य दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में 12 वार्डों में करीब 129 किलोमीटर लंबी पेजयल पाइप लाइन बिछेगी। इसके लिए जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है।

यहां-यहां होंगे कार्य
दरअसल, शहर में जलापूर्ति की समस्या किसी से छिपी नहीं हैं। कभी गंदे पानी के कारण तो कभी जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जल निगम शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने जा रही है, इसके लिए शहर में दो स्थानों पर ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा और 18 नलकूप लगेंगे। मोहल्ला चमरी, इंद्रलोक, अपनाघर कॉलोनी, संजय विहार, सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर और शिवगढ़ी में 10 नलकूप लगाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली। शेष स्थानों पर भी जमीन की तलाश की जा रही है।

पहले चरण में यहां मिलेगी राहत
बता दें कि अमृत योजना 2.0 के पहले चरण में शहर के वार्ड संख्या 2, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 और 40 में कार्य किया जाएगा। इसमें रामपुर रोड पर वाटर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही वार्ड संख्या-2, 15, 18, 20, 21और  24 में नलकूप लगाए जाएंगे। इससे लज्जापुरी, फूलगढ़ी, चेतरपुरा, कविनगर, पन्नापुरी, अतरपुरा, प्रेमपुरा, तगासराय, कोठी गेट अहाता, रफोकनगर, गोल मार्केट, बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी और त्रिलोकीपुरी के लोगों को राहत मिलेगी।

दूसरे चरण में यहां होगा कार्य
वहीं, योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में शहर के 29 वार्डों में कार्य किया जाना है। इसमें शहर के वार्ड संख्या-1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 19, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 और 41 शामिल हैं। इन बाड़ों में एक ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण होगा और 13 नलकूप भी लगेंगे। इसके साथ ही पेयजल पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था सुधर जाएगी। इसके लिए जल्द ही जल निगम की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा।

मुख्य अफसर का बयान
जल निगम के अधिशासी अभियंता विशाल रुहेला ने बताया कि जल निगम अमृत योजना 2.0 के तहत शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए दो चरणों में कार्य किया जाएगा। पहले चरण में शहर के 12 वार्डों में कार्य कराने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे पूर्ण कर इस सप्ताह हो शासन को भेज दिया जाएगा। अगले माह दूसरे चरण में होने वाले कार्य का सर्वे कराकर डीपीआर तैयार की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.