Hapur News : ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों को ट्रेन में सीट न मिलने पर परेशानी हो सकती है। इन दिनों ट्रेनों में सीट फुल हो गई है। पद्मावत और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में तो करीब वेटिंग 200 पार पहुंच गई है। आलम यह है कि वापसी में भी सीट नहीं मिल पाने पर राह मुश्किल होगी।
10 या 11 अप्रैल को होगी ईद
ईद-उल-फितर के चांद का दीदार होने के बाद 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। घर से दूर दूसरे जिलों में व्यापार या अन्य काम करने वाले लोग ईद पर अपने घर त्यौहार मनाएंगे, इसके लिए लंबी दूरी तय करने के लिए अधिकतर लोग ट्रेनों का सहारा लेते हैं। सफर में कोई परेशानी न हो इसके लिए सीट आरक्षित करा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग सीटों का आरक्षण नहीं करा पाते हैं और त्यौहार करीब आने पर सीट आरक्षित कराने का प्लान बनाते हैं। ट्रेनों में इन दिनों घर लौटने के लिए सीट आरक्षित कराने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकेगी, क्योंकि हापुड़ से गुजरने वाली कांशी विश्वनाथ, मसूरी एक्सप्रेस, अवध असम, लखनऊ मेल, सहित अधिकतर ट्रेनों में इन दिनों काफी लंबी वेटिंग चल रही है। जिन लोगों ने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनका सफर आसान रहेगा।
एक माह तक ट्रेनों में सीट रहेंगी हाउसफुल
अगले एक माह तक इन ट्रेनों में सीट खाली नहीं दिखाई दे रही है। ईद पर घर लौटने वाले लोगों को ऐसे में सीट पाने के लिए परेशान होना पड़ेगा या फिर जनरल कोच में धक्के खाने पड़ेंगे। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लोगों को अन्य संसाधानों का प्रयोग कर अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
वेटिंग लिस्ट काफी लंबी
वहीं स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद पर त्यौहार मनाने के लिए अधिकतर लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में कुछ लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है, जिसकी वजह से वेटिंग लिस्ट काफी लंबी चल रही है।
ट्रेनों में वेटिंग की सूची
पद्मावत एक्सप्रेस
स्पीलर - 232
थर्ड एसी - 44
लखनऊ मेल
स्लीपर - 99
थर्ड एसी - 26
अयोध्या एक्सप्रेस
स्लीपर - 94
थर्ड एसी - 32
कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
स्लीपर - 249
थर्ड एसी - 45