लोन के बाद उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार के तीन लोगों ने की थी आत्महत्या, मदद दिलाने की मांग

हापुड़ डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल : लोन के बाद उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार के तीन लोगों ने की थी आत्महत्या, मदद दिलाने की मांग

लोन के बाद उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार के तीन लोगों ने की थी आत्महत्या, मदद दिलाने की मांग

Tricity Today | हापुड़ डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल

Hapur News : थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में फाइनेंस कंपनी के उत्पीड़न से परेशान होकर पति-पत्नी और नाबालिग बेटी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में अब समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने हापुड़ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। 

क्या है पूरा मामला 
सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत और सपा के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने जिलाधिकारी प्रेरणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के उत्पीड़न से परेशान होकर एक ही परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और बेटी आत्महत्या करने के लिए विवश हो गए थे। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। सपाईयों ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिजन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, पक्की नौकरी, ग्राम पंचायत द्वारा 5 बीघा कृषि भूमि का पट्टा, सरकारी योजनाओं के तहत परिवार के प्रत्येक पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है। 

यह रहे मौजूद 
सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार मदद कराई जाएगी। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर, सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत, संजय सिंह यादव, श्यामसुंदर भर्जी, इकबाल कुरैशी, पवन कुमार, संजय चौहान, महेंद्र सिंह, दीपिका चुग, योगेश तोमर, अंकित जाटव, पीयूष मंडोडिया आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.