थर्ड डिग्री देने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों के दर्ज होंगे बयान, आईपीएस अभिषेक वर्मा ने दिए जांच के आदेश

नोएडा के मैनजेर को हापुड़ में पीटने का मामला : थर्ड डिग्री देने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों के दर्ज होंगे बयान, आईपीएस अभिषेक वर्मा ने दिए जांच के आदेश

थर्ड डिग्री देने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों के दर्ज होंगे बयान, आईपीएस अभिषेक वर्मा ने दिए जांच के आदेश

Tricity Today | पीड़ित मैनेजर (उमेश तोमर)

Hapur News : पिलखुवा थाना क्षेत्र की छिजारसी चौकी पर तैनात दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद अब इनके बयान दर्ज किए जाएंगे। यह मामला नोएडा के एक मैनजेर से जुड़ा हुआ है। पूरा प्रकरण हापुड़ और नोएडा में कुछ दिनों पहले काफी चर्चा का विषय भी बना गया था। इसको लेकर अधिवक्ताओं में भी रोष है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर नोएडा के लोगों ने इस मामले में पुलिस की गलती बताई। हापुड़ पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है।

21 मई की रात को हुई वारदात घटना 
दरअसल, हापुड़ में स्थित लाखन गांव के रहने वाले उमेश तोमर नोएडा स्थित एक कंपनी में मैनेजर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 21 मई की रात को उमेश तोमर अपने दो दोस्तों के साथ बीयर की दुकान पर खड़े हुए थे। वहां पर दोस्तों के साथ शराब के नशे में खूब उत्पाद मचाया। पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद लोगों  ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले उमेश तोमर और उसके दोनों दोस्तों ने वहां पर खड़े लोगों के साथ गाली-गिलौच की, जिसकी वजह से जनता ने तीनों दोस्तों को पीट दिया था। 

इसलिए हुआ पुलिसकर्मियों पर एक्शन
घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर थाने में ले आई। हापुड़ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों ने 151 के तहत एक्शन लिया था, लेकिन इन आरोपियों ने शांति भंग करने के अलावा लोगों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और शराब की दुकान को भी तोड़ा था। बताया जाता है कि ज्यादा अपराध में भी हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के मामले में बड़े अधिकारियों एक्शन पर संबंधित पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले में दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।

ये 5 पुलिस वाले नपे
अब यह बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों ने उमेश तोमर और उसके साथियों के साथ मारपीट की है। पुलिस के द्वारा तीनों लोगों को थर्ड डिग्री दी गई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। अब सभी चारों पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को 3 डिग्री दी होगी तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में दरोगा रविकांत गिरी, हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल राकेश, संजीव और अनुज को निलंबित किया गया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.