Hapur : गणतंत्र दिवस पर हापुड़ पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। कार्यक्रमों के साथ-साथ मार्गों और चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चलाया हुआ है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस सुबह 6:00 बजे पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगी। सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम आदि संपन्न कराए जाएंगे।
अफसरों की संदिग्ध लोगों पर नजर
आपको बताते चलें कि हापुड़ पुलिस और यातायात टीम के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के चलते विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रही है। वाहनों की तलाशी भी पुलिस ले रही है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गणतंत्र दिवस को लेकर चेकिंग अभियान के साथ पुलिस फोर्स संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।