Hapur : हापुड़ देहात भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भाजपा नेता की इस वीडियो से पार्टी की किरकिरी भी हो रही है। यदि इस वीडियो को गौर से देखा जाए तो आपको समझ आएगा कि स्टंटबाजी जानलेवा साबित हो सकता है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वीडियो में क्या है
हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें युवक नियमों को दरकिनार कर एक गाने पर बाइक पर बैठकर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमें वह हाथ जोड़कर बाइक को चला रहा है। बता दें कि धौलाना निवासी इस बाइक सवार को भाजपा में अहम पद मिला हुआ है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
हाईवे पर बाइक चलाने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग लोगों द्वारा की गई है। हालांकि, पुलिस स्टंट करने वालों पर कार्रवाई करती रहती है। इसके बावजूद भी बेखौफ होकर लोग स्टंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। फिलहाल वीडियो वायरल हुई तो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और यह वीडियो कहां बनाई गई है। इसकी जांच भी की जा रही है।