Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर गांव श्यामनगर के पास एक किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि किशोरी कक्षा-9 की छात्रा थी और उसका पेपर छूट गया था। बुधवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी की दिल्ली रोड पर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि मृतका ग्राम श्यामनगर निवासी खुशी है।
आत्महत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह कक्षा नौ की छात्रा है और उसका विज्ञान का पेपर छूट गया था। इस कारण उसने आत्महत्या की है, किशोरी की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार को ग्रामीणों ने सांत्वना दी।