Google Image | हापुड़ में होने वाली थी युवती की शादी
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती के ससुरालियों ने शादी से एक सप्ताह पहले दहेज में बुलेट बाइक और 2 लाख रूपए की मांग कर डाली, जहां मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया। इस घटना के बाद युवती को गहरा सदमा पहुंचा है। कोर्ट के आदेश पर पिलखुवा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अचपलगढ़ी मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि माता-पिता की मौत के बाद वह बहन और जीजा के साथ उनके घर पर रह रही है। जहां बहन और उसके जीजा शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे, जीजा के दोस्त देवेन्द्र सिंह ने जिला मेरठ के गुरमीत उर्फ गोविंद का रिश्ता बताया, जिसके बाद युवती के जीजा को लड़के पक्ष के लोगों से मिलवाया। जिसके बाद लड़के पक्ष के लोग युवती को देखने के लिए अचपलगढ़ी आए। जहां लड़के पक्ष के लोगों ने 1 रुपया देकर रिश्ता पक्का किया और कहा कि हमें लड़की पसंद है।
आरोपियोंनेकीमांग
युवती ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को गोदभराई और रोके की रस्म तय की गई। जिसमें लड़के गुरमीत उर्फ गोविंद को आधा तोले की सोने की अंगूठी और 11 हजार रुपये की नगदी दी थी। गोदभराई की रस्म के बाद 12 नवंबर 2024 को शादी की तारीख तय की गई, जिसके लिए 1 लाख रुपये का फर्नीचर सहित अन्य सामान तैयार कराया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी से एक सप्ताह पहले 3 नवंबर को बिचौलिया से खबर भिजवाई कि शादी में बुलेट बाइक और 2 लाख रुपये नहीं दिए तो वह रिश्ता तोड़ देंगे। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों से काफी मिन्नत की, मंगर मांग पूरी न होने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद से पीड़ित सदमे में है।पीड़िता का आरोप है कि 8 नवंबर को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद कोर्ट की शरण ली।
क्या बोले अफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि गांव कुलंजन थाना सरधना के गुरमीत, दयावती, अनार सिंह, बिजेंद्र, अर्जुन जोगेंद्र और कृष्णपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।