अंतरराष्ट्रीय कथावाचक की कथा सुनने पहुंचे युवक की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

हापुड़ से बड़ी खबर : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक की कथा सुनने पहुंचे युवक की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक की कथा सुनने पहुंचे युवक की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

Tricity Today | अंतरराष्ट्रीय कथावाचक की कथा सुनने पहुंचे युवक की बिगड़ी तबियत

Hapur News : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर बाइपास स्थित एक कॉलेज के पास अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा हो रही है। कथा सुनने लिए दूर-दूर से हजारों भक्त पहुंच रहे है। वहीं पंचवटी कॉलोनी के एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना देहात क्षेत्र की कॉलोनी पंचवटी में सुंदर लाल शर्मा अपने बेटे योगेश शर्मा के साथ रहते हैं। बताया गया कि 7 साल पहले उनकी पत्नी सुनीता शर्मा का देहांत हो गया था, काफी वर्षों से उनका इकलौता बेटा योगेश शर्मा मानसिक बीमारी से ग्रस्त चल रहा है और उसका डॉक्टर के यहां उपचार चल रहा था। सोमवार को वह अपने बेटे योगेश को लेकर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए पहुंचे थे, जहां अचानक उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई। योगेश की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में योगेश को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

क्या बोले अफसर?
बताया गया कि सुंदर लाल शर्मा का एक ही बेटा था। पत्नी का भी देहांत हो चुका है। इस घटना से जहां परिजन में कोहराम मच गया। हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि युवक कि अचानक तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया परिजन किसी भी कार्रवाई से इंकार कर रहे है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.