Hapur : थाना बाबूगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में जुटी है। बदमाश से अवैध हथियार और बाइक बरामद हुई है। अपराधी के खिलाफ यूपी सहित अन्य राज्यों में लूट के मुकदमे दर्ज है।
जानिए पूरा मामला
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विनोद पांडे बीती रात को पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इसी बीच बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया है।
वेस्ट यूपी में 17 मुकदमे दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश ने अपना नाम सोहेल उर्फ शोएब उर्फ सैम निवासी आसीलपुर किठौर मेरठ बताया है। उस पर 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह बिहार और दिल्ली से जेल जा चुका है। उसके अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।