Tricity Today | हापुड़ में निर्माणाधीन मकान में चोरी
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के प्रहलाद नगर मोहल्ला में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर मकान की ऊपरी मंजिल से हजारों रुपए की निर्माण सामग्री चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्याहैपूरामामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदाकत प्रहलाद नगर मोहल्ला में अपने मकान का निर्माण करा रहे है। उन्होंने बताया कि निचली मंजिल तैयार हो गई है और अब ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। रात में किसी समय चोर बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। जिसके बाद चोरों ने इस दौरान इनवर्टर, बैटरी और हजारों रुपए की निर्माण सामग्री चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह पीड़ित मकान पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्याबोलेअफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।