डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर लाखों की चोरी, जाते समय लॉक लगा गए चोर

हापुड़ में गजब की घटना : डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर लाखों की चोरी, जाते समय लॉक लगा गए चोर

डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर लाखों की चोरी, जाते समय लॉक लगा गए चोर

Tricity Today | शिवकुमार सिंह

Hapur : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी में बंद पड़े मकान में चोरों ने बेहद शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर मकान के भीतर दाखिल हुए और संदूक में रखी नकदी और दूसरे सामान लेकर चले गए। दिलचस्प है कि चोरों ने जाते समय मकान ताला फिर से बंद कर दिया, जिससे किसी को चोरी की जानकारी न हो। सोमवार को जब घर के लोग पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। 

क्या है पूरा मामला
मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी शिवकुमार सिंह शादी में घोड़ा बग्गी चलता है। उसका बेटा नितिन लंबे समय से बीमार चल रहा है। 8 सितंबर को नितिन को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीछे से आए चोरों ने घर के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाई और ताला खोलकर मकान में दाखिल हुए। चोरी करने के बाद वे वापस ताला लगाकर फरार हो गए। सोमवार को पैसों की जरूरत पड़ने पर परिजन जब घर पहुंचे और संदूक खोला तो देखा की संदूक में रखे करीब तीन लाख रुपए गायब हैं। घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.