Social media | हापुड़ में दो पक्षों में हुई कहासुनी
HapurNews : नगर कोतवाली इलाके के फ्री गंज रोड़ पर स्थित एक बस्ती में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान देखते ही देखते पत्थर बाजी शुरू हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
क्याहैपूरामामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ्री गंज रोड पर कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। वहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान पथराव भी शुरू हो गया, इस मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मामले से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा वायरल हुए वीडियो में मारपीट, पथराव करते दिख रहे दोनों पक्षों के लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
एकयुवकघायल
बता दें मंगलवार की रात दो पक्षो में मामूली कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दोनों पक्षो के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट करने लगे। तभी कुछ युवकों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया, जिसमें एक युवक सुरेश गंभीर रूप सें घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब मामले से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात की और जांच शुरू के दी है।
क्याबोलेअफसर
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया दो पक्षों में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी।वायरल वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।