Tricity Today | हापुड़ में दो पक्षों में जमकर मारपीट
HapurNews : थाना कपूरपुर इलाके के गांव सपनावत में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, चौकी प्रभारी रामू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया वह सपनावत में गश्त कर रहे थे, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि गांव के ही गोपाल, मोहित को बुलेट पर बैठाकर ले जा रहा था। तभी पुरानी रंजिश में पंकज के घर के सामने दोनों में मारपीट और गाली-गलौज हो गई। जिसके बाद बाद मामले ने तुल पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों से लोग एकत्रित हो गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने मोहित, गोपाल, जयकिशन, पंकज, दीपक, सिकंदर और मनोज समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू जांच शुरू कर दी।
क्याबोलेअफसर
कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश शर्मा ने बताया कि दो पक्षों ने मारपीट हो गई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गोपाल, मोहित, जयकिशन, पंकज, दीपक, सिकंदर और मनोज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाठी-डंडे और ईंट पत्थर बरामद कर लिए है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।