Google image | हाईवे से गुजरने वालों के लिए जरूरी खबर
HapurNews : बुधवार को पतित पावनी मां गंगा किनारे आयोजित होने वाली पितृ विसर्जन अमावस्या स्नान के चलते मंगलवार रात 12 बजे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। डायवर्जन में ट्रक, डंपर, ट्राला, डीसीएम, कैंटर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, टाटा मैजिक, मिनी कैंटर और अन्य भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा। हालांकि रोडवेज बस, कार और छोटे वाहन हाईवे से ही गुजरेंगे।
विभागतैयारीमेंजुटा
पितृ पक्ष की अमावस्या इस बार बुधवार को होगी। पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर गंगानगर ब्रजघाट में गंगा स्नान कर पितरों का तर्पण करेंगे। पितृ विसर्जन अमावस्या पर पितरों के तर्पण के लिए लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं के वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए मंगलवार की रात 12 बजे से बुधवार रात तक हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने पड़ोसी जिला अमरोहा पुलिस से संपर्क कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हाईवे पर ट्रक, कैंटर, डीसीएम समेत भारी एवं हल्के माल वाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। हालांकि रोडवेज बस, कार और छोटे वाहन हाईवे से ही गुजरेंगे।
क्याबोलेअफसर?
यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया पितृ अमावस्या पर होने वाले स्नान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्नान के दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर होने वाले रूट डायवर्जन को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन कर अमरोहा पुलिस से वार्ता कर रणनीति बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।