Tricity Today | घटनास्थल
Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना मोड़ पर रविवार को पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जेसीबी मशीन की सहायता से ट्राली को सीधा कराया और उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह है पूरा मामलाबड़ी खबर
— Tricity Today (@tricitytoday) September 17, 2023
गौशाला चारा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रॉली के नीचे दबे तीन लोग, दो महिलाओं की मौत @hapurpolice @DmHapur #Hapur pic.twitter.com/zcyL4GJV69