एएसपी विनीत भटनागर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

हापुड़ में यातायात माह का शुभारंभ : एएसपी विनीत भटनागर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

एएसपी विनीत भटनागर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

Tricity Today | हापुड़ में यातायात माह का शुभारंभ

Hapur News : जिले में यातायात माह का शुभारंभ हो गया है। शहर के मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एएसपी विनीत भटनागर ने एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शहर में यातायात पर जागरूकता रैली निकाली गई, यह अभियान 30 नवंबर तक निरंतर चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

यातायात नियमों का पालन करें
कार्यक्रम की शुरुआत एएसपी विनीत भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस यातायात माह के माध्यम से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। सभी लोग सड़क पर चलते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करें। गलत दिशा में गाड़ी न चलाए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ये रहे मौजूद
एएसपी ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों में अपने परिजनों को भी इस बारे में जागरूक करें। जिससे की हादसों को रोका जा सके। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी आई है। छात्र-छात्राएं, कैडेट्स और पुलिसकर्मी यातायात माह के दौरान सभी को स्लोगन, पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दें। इस मौके पर सीओ यातायात स्तुति सिंह, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, यातायात निरीक्षक उपदेश यादव, दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी, प्रोफेसर डाक्टर वंदना वशिष्ठ, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.